देहरादून: बजट में पर्यटन को लेकर सरकार ने एलान किया, लेकिन उत्तराखंड के हाथ कुछ नहीं लगा। केंद्रीय बजट में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पांच पुरातात्विक स्थलों का कायाकल्प करेगी।
इनमें राखीगढ़ी(हरियाणा), हस्तिनापुर(यूपी), शिवसागर(असम), धोलावीरा(गुजरात) और आदिचेल्लनूर (तमिलनाडु)। इन सभी जगहों पर म्यूजियम बनेंगे, जिससे यहां टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इन सभी जगहों का भारत के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता से नाता रहा है। सरकार संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक डीम्ड यूनिवर्सिटी भी खोलेगी।

