Big NewsUttarakhand

अंकिता के परिजनों को मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, सीएम धामी ने दिए निर्देश

ANKITA BHANDARI MURDER CASEमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। सीएम धामी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ये सहायता राशि दी है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी है। अधिकारियों को इस क्रम में मिले निर्देश के बाद आदेश जारी हो गए हैं। सीएम धामी ने कहा है कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ खड़ी है। सीएम ने आश्वस्त किया है कि अंकिता के परिजनों की हर प्रकार से सहायता करेगी। सीएम धामी ने कहा है कि इस मामले की एसआईटी जांच कराई जा रही है । पूर्ण और निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा है कि अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

ankita compensasation

Back to top button