देहरादून। आचार संहिता लागू होने से अभी तक निर्वाचन विभाग ने प्रदेशभर से 2495 लीटर शराब, 6.40 किलोग्राम चरस जब्त की है। इसके साथ ही बिना दस्तावेजों के 84 हजार रुपये कैश नई करेंसी और 29 अवैध हथियार पकड़े गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, आबकारी, आयकर और पुलिस विभाग को इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।