चंपावत : पुलवामा के आवंतीपुरा में आतंकियों से लोहा लेते हुए 50 आरआर में तैनात चंपावत के लाल शहीद हो गए थे इस दौरान भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं शहीद राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर की राह ताक रहे वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। पार्थिव शरीर को देख लोगों ने राहुल रैसवाल अमर रहे के नारे लगाए.
वहीं इस दौरान पति का पार्थिव शरीर देख पत्नी बेसुध हो गई. मां और बहन चीख-चीख कर रोने लगी। पिता दिल में पत्थर रख सबको संभालते दिखे, गांव के लोगों ने भी शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाया।
19 फरवरी को पत्नी को 24 वें जन्मदिन की दी थी बधाई
जानकारी मिली कि 19 फरवरी को शहीद राहुल ने पत्नी को आखिरी बार फोन किया था और पत्नी को 24 वें जन्मदिन की बधाई दी थी। और कहा था कि तो फिर मिलते हैं तीन फरवरी को…बता दें कि 9 फरवरी को शहीद के साले की शादी थी जिसके लिए शहीद ने 3 फरवरी की फ्लाइट की टिकट बुक कराई थी। पत्नी अपने मायके गई थी और शादियों की तैयारियों में व्यस्त थी।
बेटे की वो आखिरी बात याद कर रो रही मां
जानकारी मिली कि शहीद ने आखिरी बार फोन में पिता को ठंड से बचने औऱ मां से ज्यादा काम न करने को कहा था। बेटे की फिक्र और वो बातें माता-पिता और पत्नी को बार बार याद आ रहे हैं और उन बातों को याद कर बार-बार रो रहे हैं. बता दें कि कुछ ही देर में शहीद के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।इस दौरान सरकार के प्रतिनिधि बनकर आए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य मौजूद रहेंगे।