Big NewsChampawat

पति के पार्थिव शरीर को देख बेसुध हुई पत्नी, आखिरी बार कहा था- हेप्पी बर्थडे, फ्लाइट की टिकट की थी बुक

Breaking uttarakhand newsचंपावत : पुलवामा के आवंतीपुरा में आतंकियों से लोहा लेते हुए 50 आरआर में तैनात चंपावत के लाल शहीद हो गए थे इस दौरान भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं शहीद राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर की राह ताक रहे वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। पार्थिव शरीर को देख लोगों ने राहुल रैसवाल अमर रहे के नारे लगाए.

वहीं इस दौरान पति का पार्थिव शरीर देख पत्नी बेसुध हो गई. मां और बहन चीख-चीख कर रोने लगी। पिता दिल में पत्थर रख सबको संभालते दिखे, गांव के लोगों ने भी शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाया।

Back to top button