Dehradunhighlight

देहरादून में 22 साल की युवती ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

22-year-old girl committed suicide in Dehradun

\देहरादून : बीते दिन 4 सितंबर को देहरादून के इंदिरा कॉलोनी चुक्खूवाला मोहल्ले में एक छात्रा ने खुदकुशी करली जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव का  पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी मिली है कि अंजलि तिवारी पुत्री स्वर्गीय सूरजमल तिवारी निवासी 206 ब्लॉक नंबर 3 इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 सा ल थी जोकि एमए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। अंजलि ने अपने घर पर समय 2:30 दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अंजलि के परिजन उसे महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के शव को मोर्चरी इंद्रेश हॉस्पिटल में रखा गया है। मृतिका अंजली तिवारी उपरोक्त की पंचायत नामा की कार्यवाही की गई। वहीं जानकारी मिली है कि मृतिका के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, आत्महत्या के संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Back to top button