International News

तंजानिया में खदान में भूस्खलन से 22 लोगों की मौत, अवैध रुप से काम कर रहे थे मजदूर

तंजानिया में भूस्खलन का कहर देखने को मिला है। यहां सिमियु क्षेत्र के बरियादी जिले में एक खदान में भयानक भूस्खलन से 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खदान के अंदर से सभी दबे शवों को बरामद कर लिया है। 13 जनवरी को ये दुर्घटना हुई थी जिसके बाद दो दिनों तक बचाव कार्य चला और सभी शव बरामद किए गए।

तंजानिया के राष्ट्रपति ने जताया दुख

तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने एक्स पर दुख प्रकट किया। उन्होनें कहा, मुझे बहुत दुख रहा है कि सिमियु क्षेत्र के बरियादी जिले में नगालाइट खदान में भूस्खलन के बाद 21 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। उन्होनें कहा, हादसे के शिकार सभी तंजानियावासी क्षेत्र में छोटे खनिक थे जो अपने और अपने परिवार के लिए जीविका कमाने की कोशिश कर रहे थे और हमारे देश के विकास में योगदान दे रहे थे।

अवैध रुप से खदान में गए मजदूर

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई वो खनन गतिविधियों के निलंबन के कारण अवैध रुप से खदान में प्रवेश कर गए। उन्होनें आगे कहा, यह आपदा तब हुई जब प्रबंधन ने सुरक्षा खनन मुद्दों पर निर्देशों को लागू करने का अवसर प्रदान करने के लिए खनन गतिविधियों को निलंबित कर दिया था। हादसे से पहले खदान प्रबंधन ने सुरक्षाबलों के सहयोग से खदान में घुसे अन्य लोगों को हटा दिया था। वहीं मासुंबुको ने कहा, जब प्रबंधन अवैध रुप से खदान में प्रवेश करने वालों से निपट रहा था, खनिकों का एक अन्य समूह गार्डों को चकमा देकर खदान में घुस गया, जिससे उनकी दुखद मौत हो गई। फिलहाल सिमियु क्षेत्रीय आयुक्त याहया नवादा ने सुरक्षा खनन प्रक्रियाओं का पालन होने तक खदानों में खनन गतिविधियों को निलंबित करने की घोषणा की है।

Back to top button