Big NewsDehradun

अपडेट : यहां हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत!

A painful accident happened here

विकासनगर: उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। देहरादून जिले के त्यूनी क्षेत्र में एक कार खाई में गिरी गई। हादसा गुरुवार को तड़के बानपुर रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक इस कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे और किसी निजी काम से जा रहे थे।

देहरादून जनपद के सीमांत तहसील त्यूणी क्षेत्र अंतर्गत पंद्राणू से बानपुर गांव की ओर जा रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे खाई में पलट गई। हादसे में दंपती समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य सदस्य गंभीर घायल बताया जा रहा है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

घटना गुरूवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है। सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्ष संदीप पंवार फोर्स समेत मौके के लिए रवाना हुए। थानाध्यक्ष ने सड़क हादसे में पांच सदस्यों के मरने की पुष्टि की है। मृतकों में बानपुर निवासी संजय उसकी पत्नी बबली, पुत्र निखिल, भतीजा जगदीश और एक करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।

Back to top button