Big NewsDehradun

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में आज आए 2146 मामले, 81 की मौत, 6306 लोग रिकवर होकर लौटे घर

Corona big breaking form uttarakhand

देहरादून : आज गुरूवार को उत्तराखंड में 2146 नए मामले सामने आए तो वहीं 81 लोगों की मौत हूई। मौत का आंकड़ा प्रदेश के लिए चिंताजनक है। आपको बता दें कि डेथ रेट में उत्तराखंंड दूसरे नंबर पर आ गया है। आज 6306 लो रिकवर होकर घर लौटे।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन के अनुसार
कोरोना से आज 81 लोगों की मौत हुई। जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 6201 तक जा पहुंचा है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 323483 तक जा पहुंची है। अभी भी उत्तराखंड में 39177 केस एक्टिव हैं।

बता दे कि आज अल्मोड़ा में 178, बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, पौड़ी गढ़वाल में 181, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी गढ़वाल में 51, उधम सिंह नगर में 205 और उत्तरकाशी में 103 मामले सामने आए हैं.

Back to top button