देहरादून- उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। 21 आईएएस अधिकारियों की तैनाती इधर-उधर हुई है। जिनमे रुद्रप्रयाग के डीएम से लेकर चमोली के डीएम तक शामिल हैं।
केदारनाथ जिले की जिलाधिकारी रंजना वर्मा को केदारयात्रा के बीच में ही बागेश्वर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि अब
तक बागेश्वर को देख रहे मंगेश कुमार को घिल्डियाल को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग तैनात किया गया है। अब तक चमोली के जिलाधिकारी का पदभार संभाल रहे विनोद कुमार सुमन को डीएम पद से हटा दिया गया है। उन्हें अभी को नई तैनाती नहीं दी है।
इस फेर बदल की जद में राज्य के मुख्य सचिव, एस रामास्वामी भी आए हैं। सरकार ने उनका बोझ कम करते हुए उनसे केंद्र पोषित योजनाओं के साथ साथ उच्च शिक्षा और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का दायित्व वापस लिया है।
वहीं प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी को और जिम्मेदारियां दी गई हैं। वित्त और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यभार के साथ-साथ राधा रतूड़ी को प्रमुख सचिव कार्मिक, सतर्कता,सुराज भ्रष्ट्राचार उन्मूलन एवं जनसेवा के साथ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को पुराने महकमों के साथ-साथ प्रमुख सचिव उद्योग की अतिरक्ति जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं सचिव गृह, कारागार और गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा से सचिव गन्ना-चीनी उद्योग का पदभार वापस लेकर उन्हें सचिव प्रोटोकाल और उच्च शिक्षा दिया गया है जबकि वित्त सचिव समेत कई अहम पदभार संभाल रहे अमित नेगी को सचिव गन्ना-चीनी उद्योग के साथ-साथ कर और गोपन विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।