highlightNational

2022 विधानसभा चुनाव : टिकट के बदले मांगे 2 करोड़ रुपये, कार्यकर्ता ने खाया जहर

यूपी के गाजीपुर में लंबे समय से बसपा के कार्यकर्ता रहे एक शख्‍स ने मंगलवार देर रात जहर खाकर जान दे दी। घरवालों का दावा है कि मुन्‍नू ठठेरा ने साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा था जिसके लिए उनसे दो करोड़ रुपये की मांग की गई थी। परिवार वालों ने दावा किया है कि पैसों का इंतजाम ना हो पाने के चलते उन्‍होंने खुदकुशी की है। परिवार ने मौत का जिम्मेदारी पार्टी को ठहराया है।

वहीं बता दें कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। घरवालों का कहना है कि यह सुसाइड नोट मुन्‍नू ने ही लिखा है। जानकारी मिली है कि मुन्नू ठठेरा बर्तन के व्यापारी थे जो बीएसपी में कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे।

घरवालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 1987 से मुन्‍नू बीएसपी के कार्यकर्ता थे। बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता की फोन पर एक बीसएपी नेता से बात हुई थी। उन्‍होंने मुन्‍नू ठठेरा को अगले विधानसभा चुनाव में टिकट दिलवाने का आश्‍वासन दिया था। सुनीता ने भी उस नेता से फोन पर बात की थी। घरवालों ने इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है।

 

Back to top button