टनकपुर: टनकपुर में शारदा घाट में नहाते वक्त भजनपुरा गली नंबर पांच दिल्ली निवासी 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक रवि अपने जीजा और दीदी के साथ मां पूर्णागिरि दर्शन करने आया था।
स्थानीय युवकों सूर्या, सूरज और कल्लू ने शव को बाहर निकाला और उसे संयुक्त चिकित्सालय में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।