हरिद्वार- उत्तराखंड में आए दिन ऩशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. देहरादून में भी आए नशा तस्करी में कई लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल पकड़ी जा रही है. और ये नशा ऊंचे-ऊंचे दामों में कॉलेजों के बच्चों को बेचा जा रहा है.
वही लक्सर पुलिस ने इस पर सफलता हासिल की औऱ देर रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान 20 वर्षीय युवक को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
आपको बता दें लक्सर पुलिस को देर रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि लक्सर रेलवे स्टेशन से बाजार की ओर एक युवक स्मैक की तस्करी करने के लिए लक्सर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस को आते हुए एक युवक दिखाई दिया. पुलिस ने युवक को रोकने का इशारा किया लेकिन युवक भागने लगा. जिस पर पुलिस को युवक पर शक हुआ और युवक को धर दबोचा. तलाशी लेने पर युवक के पास से 10 ग्राम स्मैक मिली.
पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल बताया जो कि देहरादून निवासी है. पुलिस युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेज रही है जेल