नई दिल्ली: पिछले तीन दिनों में दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है। तीन दिनों तक हुई हींसा में 189 लोग घायल हैं। कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राजधानी के हालात को चिंताजनक बताते हुए गृहमंत्री को सेना बुलाने के लिए पत्र लिखा है। केंद्र सरकार ने हालात को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अब एनएसए अजित डोभाल को सौंप दी है। डोभाल के कमान संभालते ही दिल्ली के 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं.
दिल्ली में हिंसा की बढ़ती घटनाओं और लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उनमें एसडी मिश्रा, एमएस रंधावा, पी मिश्रा, एस भाटिया और राजीव रंजन शामिल हैं। जावड़ेकर ने ये भी कहा कि वो लोग अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं। उन्होंने कल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जहां कांग्रेस भी मौजूद थी। गृहमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए थे और पुलिस का हौसला भी बढ़ाया था। कांग्रेस के बयान से पुलिस का हौसला गिरेगा।