Dehradunhighlight

उत्तराखंड : सालों पुरानी मांग हुई पूरी, अब इस नाम से जाना जाएगा ये ब्लॉक

chamoli

देहरादून: उत्तराखंड में चमोली जिले के घाट ब्लॉक के लोगों की बड़ी मांग पूरी हो गई है। घाट ब्लॉक अब ‘नंदानगर’ के नाम से जाना जाएगा। यह 1 अप्रैल, 2022 से प्रभावी माना जायेगा। इस बाबत शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है।

आदेश के अनुसार, “उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2016 की भाग-तीन- अध्याय-नौ की धारा-50 (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल द्वारा वर्तमान में जनपद चमोली के अन्तर्गत विकासखण्ड “घाट” का नाम विकासखण्ड “नन्दानगर” के रूप में परिवर्तित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त विज्ञप्ति 1 अप्रैल, 2022 से प्रभावी मानी जायेगी।

Back to top button