उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. मौके परपहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार महिला की दून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. बता दें कि मृतक महिला माधवी प्रमिला रुद्रपुर के छतरपुर ओमेक्सा में अपने भाई के साथ रहती थी जिसकी उम्र 50 साल थी. जो की आज मंगलवार को रेलवे ट्रेक पार कर रही थी और वो दून एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। इसके बाद ट्रेन रुकी. जिसके बाद दिनेशपुर रोड़ पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर सिडकुल औऱ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.