कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा देश को लॉकडाउन किया गया है। तीसरा लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा। वहीं प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए सरकारों की कवायद जारी है। वहीं इस बीच एक गजब की तस्वीर एक रेलवे स्टेशन से सामने आई है।
जी हां कोरोना से बचने के लिए एक महिला रेल यात्री पीपीई किट पहनकर आज मंगलवार 12 मई को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची. इस महिला को मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली जाना है. मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए शाम 5.30 बजे ट्रेन रवाना होगी. पीपीई किट पहनकर स्टेशन पहुंची महिला रेल यात्री ममता खत्री नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में रहती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रेगनेंट है, उसकी देखभाल के लिए वह दिल्ली जा रही हैं. बता दें कि आज 12 मई से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलना शुरू हो रही हैं.