उत्तराखंड से बड़ी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने परिवहन विभाग के 14 कार्मिकों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही 2 अधिकारियों को भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने के आदेश जारी किए गए हैं।
इस आदेश के अनुसार एक उप महाप्रबंधक तकनीकी और एक सहायक महाप्रबंधक वित्त को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई है। इसके साथ ही 14 अन्य कार्मिकों को भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी गई है।
हालांकि इस आदेश में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दिए जाने की वजह नहीं बताई गई है।