लालकुंआ कोतवाली के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में दुर्गापाल पुर परमा गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा देर रात प्रधान प्रत्याशी पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है जिसके विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने आज हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
बताया जा रहा है कि दुर्गापाल पुर परमा के निवर्तमान प्रधान संजय राणा ने देर रात ग्राम प्रधान प्रत्याशी जीवन बोरा के ऊपर फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। यही नहीं बताया जा रहा है कि बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों को के साथ भी निवर्तमान प्रधान ने जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर गाली-गलौज की जिससे नाराज ग्रामीणों ने चौकी में प्रदर्शन करते हुए निवर्तमान ग्राम प्रधान संजय राणा की गिरफ्तारी कर उसका शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की मांग की।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील मीणा का कहना है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई भी कर दी गई है।