उत्तरकाशी : उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम की मेहनत को, साहस को हमारा औऱ पूरे राज्य की जनता की ओर से सलाम है. उत्तरकाशी के मोरी तहसील के आराकोट में आई भयानक आपदा से हाहाकार मचा हुआ है. आराकोट, टिकोची, डोचांग, माकुड़ी, एवम चीवा में मंजर सहमा देने वाला है. अभी तक माकुड़ी से 5, आराकोट से 4 और सनेल व टिकोची से एक-एक शव बरामद हुआ है, जबकि इन गांवों से सात लोग अभी भी लापता चल हैं। एएनआई के अनुसार, मंगलवार को भी एक शव बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं इस बीच एसडीआरएफ टीम आपदा पीड़ित लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
आपदा प्रभावित लोगों के लिए मसीहा बनकर आई एसडीआरएफ टीम
एसडीआरएफ द्वारा लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ टीम मसीहा बनकर आई. उत्तरकाशी में जहां-जहां आपदा का भयानक मंजर है वहां एसडीआरएफ की टीमें रवाना की गई. 02 सहस्त्रधारा हेलीपेड से हेली के माध्यम से, पीने का पानी, आवश्यक दवाइयां औऱ कम्बल एसडीआरएफ की टीम पीड़ितों तक पहुंचा रही है. हेली के माध्यम से कम्बल, मेडिसिन औऱ पानी लोगों तक पहुंचाया गया।
एसडीआरएफ ने 160 ग्रामीणों को कराया भोजन
आपको बता दें कि एसडीआऱएफ द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट में भोजन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एसडीआरएफ ने कल शाम 160 ग्रामीणों को भोजन कराया गया साथ ही चीवा में मार्ग अवरुद्ध होने से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए वर्मा ब्रिज का निर्माण के लिए एसडीआऱएफ टीम को जवासन चीवा रवाना किया गया जहा रेस्क्यू जारी है.
वहीं आज भी एसडीआऱएफ की टीम द्वारा अराकोट में 35 आपदा पीड़ित लोगों को और 140 अन्य विभाग के लोगों को(कुल 175) को राहत शिविर में खाना खिलाया गया.
अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एसडीआरएफ टीम आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जी जान लगा रही है. हर ओर से लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रही है. उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम को हमारा औऱ पूरे राज्य की जनता की ओऱ से सलाम. आप ऐसे ही निष्छल भावना से अपनी ड्यूटी करें.