Nainital

VIDEO : आलाकमान से कांग्रेस का चेहरा घोषित करने को लेकर फिर क्या बोले हरीश रावत..देखिए

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर नेतृत्व को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का चेहरा घोषित करने की आलाकमान से मांग की है। हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड की जनता और कांग्रेस के हित में यह जरूरी है कि विधानसभा चुनाव किसी के चेहरे पर लड़ा जाए, जिससे पार्टी की नीति स्पष्ट तौर पर सभी को नजर आए और भाजपा के खिलाफ पार्टी को मजबूती मिल सके।

हरीश रावत ने कहा कि राज्य और कांग्रेस की हित में जरुरी है कि स्पष्ट चेहरा घोषित करें जिससे नीतियां स्पष्ट हो सके। हरीश रावत ने कहा कि आलाकमान किसी को भी 2022 विधानसभा चुनाव का चेहरा बनाये वह उसके साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं, वहीं उन्होंने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर दबी जुबान में हमला करते हुए कहा जिसका मन नेतृत्व पर चुनाव ना लड़ने का हैं उसके लिए आलाकमान आगे फैसला करेगा। हरीश रावत ने कहा कि मंथन से हमेशा फैसला निकलता है।

 

Back to top button