Big NewsDehradun

VIDEO : घंटाघर में दुकान खुली देख भड़के DIG, बोले- पैसे लेते हो इनसे, पैसा बंधा है

देहरादून : कोरोना की रोकथाम के लिए और इस घातक वायरस से लोगों को बचाने के लिए देश भर में लॉक डाउन लागू किया गया है। बुधवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट में भी सीएम ने जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिए।

डीआईजी अधिकारियों को बोले- पैसे लेते हो इनसे

वहीं आज गुरुवार को लॉकडाउन का जायजा लेने डीआईजी और देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी सड़कों पर उतरे. डीआईजी घंटाघर स्थित पलटन बाजार पहुंचे, जहां फास्ट फूड की ‘GAYLORD XPRESS’ नाम की दुकान खुली देख वो भड़क गए। डीआईजी ने वहां मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई। डीआईजी ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि इनसे पैसे लेते हैं जो दुकान खोलने की छूट दे रखी है।

दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई

डीआईजी ने न केवल खुली दुकानों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए बल्कि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान भी किया। वहीं फिर से नियम का उल्लंघन नकरने की चेतावनी दी। साथ ही डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए।

Back to top button