highlightUdham Singh Nagar

VIDEO : यूपी के बाद टिड्डी दल का उत्तराखंड में हमला, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

उधम सिंह नगर : अब यूपी के बाद अब टिड्डी दल ने उधम सिंह नगर में दस्तक दे दी है। पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में टिड्डी दल के हमले के बाद खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों पर हमला बोल दिया है। इस हमले की खबर से उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है। किसानों में टिड्डी दल को लेकर दहशत का माहौल पैदा हो गया  है। कृषि विभाग ने भी अलर्ट जारी कर किसानों को सावधान रहने की अपील की है।

जनपद से भी कृषि विभाग के अधिकारी सीमावर्ती ग्रामों में डेरा डाले हुए हैं। किसानों को  टिड्डी दल को भगाने के लिए अपने हाथों में थाली ओर अन्य चीजों को लेकर टिड्डी दल को निकल पड़े हैं। साथ मे किसान अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से टिड्डी दल को भगा रहें हैं।  किसानों को सर्तक रहने की अपील जारी की गई है। किसान जत्थों में गांव में रहें और अपने पास म्यूजिकल साधन रखें जिसमें नगाड़ा, थाली, ढोल बजाए जाए धुंआ किया। टिड्डी दल को बैठने नहीं देना है जब वह बैठेगी तभी नुकसान करेगी। केमिकल का छिड़काव भी इसमें किया। जिसके पास टेंकर से फायर बिग्रेड सहित अन्य साधनों से मुस्तेद हैं। पूरे जिले के अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं।

Back to top button