उत्तरकाशी : देश भर में कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन किया गया है ताकि एक दूसरे से किसी को संक्रमण न फैले, लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया। जी हां पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
10 लोग भीड़ जमा कर पढ़ रहे थे नमाज
बता दें कि उत्तरकाशी के इन्द्रा कॉलोनी में कश्मीरा नाम के व्यक्ति के घर पर 10 लोगों के नमाज पढ़े जाने की सूचना मिली, जिस पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने भीड़ जमा कर नमाज पढ़ रहे 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। उत्तरकाशी पुलिस ने 10 लोगों पर आईपीसी की धारा-188, 269, 270 आईपीसी 51B आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।