
देहरादून : उत्तराखंडियों ने हर क्षेत्र में अपना औऱ प्रदेश का नाम रोशन किया है। बात करें उत्तराखंड की बेटियों का तो उत्तराखंड की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया और प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं आज इस राह पर उत्तराखंड की एक और बेटी चल पड़ी है। जी हां सभी जानते हैं कि आज शनिवार से आईपीएल मैच शुरु हो रहे हैं। इसमे उत्तराखंड के लिए खास बात ये है कि इस आईपीएल-2020 में उत्तराखंड के श्रीनगर की तान्या पुरोहित भी दिखेंगी। जी हां तान्या स्टार स्पोर्ट्स के लिए टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैचों में एंकरिंग करती नजर आएंगी। इससे पहले वह सीपीएल में भी एंकरिंग कर चुकी हैं। मॉडलिंग, फिल्मों व कई कार्यक्रमों में एंकरिंग के बाद खेल जगत में तान्या का नाम आने पर स्थानीय निवासी उत्साहित हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है। हालांकि तान्या का चयन विगत फरवरी माह में हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से आईपीएल टल गए।