उत्तराखंड के नानकमत्ता में लॉक डाउन के दौरान नानकमत्ता पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर एक युवक अपनी पत्नी से दुखी होकर तथा शिकायत के बाद पुलिस कार्यवाही न होने पर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा। पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार आज देर शाम मंडी नानकमत्ता निवासी राजेन्द्र उर्फ रिंकू नानकमत्ता थाने से मात्र 200 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर सुनकर हर कोई मौके पर दौड़कर पहुँच गया।इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और टावर पर चढ़े युवक से बात करने का प्रयास किया।
इस दौरान युवक ने बताया कि उसने थाने से लेकर प्रधानमंत्री तक कुछ लोगों की पत्नी को बरगलाने की शिकायत की थी जो कि उसकी बर्बादी के जिम्मेदार हैं लेकिन उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे तंग आकर मै टावर पर चढ़ा हूँ। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को समझा-बुझाकर मोबाइल टावर से नीचे उतारा पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई। युवक के खिलाफ पुलिस आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इधर युवक के बयान पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक ने नगर के 3 व्यापारियों के नाम पुलिस को बताए हैं।
आरोप लगाया है कि इनके द्वारा मेरी पत्नी को बरगलाया गया जिस कारण मेरी पत्नी मुझ से अलग चली गयी। वही पुलिस तीनो के विरुद्ध भी कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गयी है।