highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: ये कैसा प्यार, प्रेमी के लिए पी लिया तेजाब, हालत गंभीर

cm pushkar singh dhami
रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में एक नाबालिग लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की ने जहर नहीं, बल्कि तेजाब का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी हालत बहुत खराब हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के ठाकुरनगर इलाके में रहने वाली एक 14 वर्षीय लड़की को कुछ दिन पहले पास का ही एक युवक प्रेम जाल में फंसा कर ले गया था। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने युवक के कब्जे से लड़की बरामद करके घर वालों के हवाले कर दी। इस बात की भी चर्चाएं चल रही हैं कि लड़की को भगाने वाला लड़का भी नाबालिग था।

बताया जा रहा है कि कल शाम अचानक लड़की अपने कमरे में गई और वहां तेजाब पी लिया। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ने लगी। कमरे के अंदर से तड़पने की आवाजें सुनकर परिजनों ने दरवाजे तोड़कर किशोरी के जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। किशोरी के परिजनों ने पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

Back to top button