उधमसिंह नगर : गदरपुर शहर में 10:00 बजे के बाद लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के गृहक्षेत्र में सुबह 10:00 बजे तक सड़कों पर भीड़ भाड़ दिखाई दी तो वहीं 10 बजे के बाद लोग घरों में कैद हो गए और सड़के सुनसान दिखीं।।
थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि लोग सड़कों पर अति आवश्यक सामान खरीदने के लिए जो छूट मिली थी उस समय आए थे अगर अब कोई व्यक्ति सड़क पर पाया गया तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा क्षेत्र के किसानों से भी अपील है कि अपने कार्यों को स्थगित रखें और लेबर को खेतों पर न लेकर जाएं। फूल की खेती करने वाले किसानों के लिए उन्होंने कहा कि गैर जरूरी सामान को मंडी ले जाने पर प्रतिबंध है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ही जारी रह पाएगी।