उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जिस वक्त हल्द्वानी – रुद्रपुर रोड पर हाथियों के कुनबे की रोडो पर चहलकदमी दिखाई दी। हाथियों की संख्या 8 थी। झुंड ने पूरा हाइवे जाम कर दिया. मानो लग रहा था कि कोई हाइवे पर चक्का जाम कर रहा हो। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जबकि ये वीडियो शुक्रवार यानी 28 अगस्त की देर रात्रि का बताया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि हाईवे पर हाथियों के इस कुनबे ने पूरा ट्रैफिक रोक दिया था । इन हाथियों की संख्या एक नही दो नहीं बल्कि पूरे 8 हाथियों की संख्या थी । आधे घंटे तक वह हाईवे में यूं ही खड़े रहे लिहाजा दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई इस दौरान किसी ने ये नजर अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो कि तेजी के साथ वायरल हो रहा है । गौरतलब है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के इस इलाके में अक्सर हाथियों के झुंड दिखाई देते हैं यहां बड़ी तादाद में हाथियों की संख्या है । आए दिन हाईवे के किनारे या सड़कों पर हाथियों का झुंड जाम लगा देता है यहां गनीमत यह रही कि हाथियों के झुंड में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। रुद्रपुर – हल्द्वानी रोड पर बीते शनिवार की रात डेढ़ बजे हाथियों का एक झुंड हाईवे पर आ गया जंगल से निकलकर हाथियों का यह कुनबा हाईवे पर देर रात्रि चहलकदमी करता दिखा। जिससे हाईवे से गुजर रहे लोगों की इस झुंड को देख सांसें अटक गईं। क्योंकि हाथी एक नही दो नहीं बल्कि हाथियों का पूरा कुनबा मौजूद था । हाथी एक-दो मिनट नहीं बल्कि आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक सड़क पर यूहीं खड़े रहे ।