
देहरादून : उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट आज सुबह हैक किए जाने की खबर है। सर्च करने पर उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट नहीं खुल रही है। वेबसाइट को इंडोनेशिया के मुस्लिम हैकर्स द्वारा हैक किए जाने की खबर है। वेबसाइट सर्च करने पर यही लिखा आ रहा है। वहीं हैकर ने वेबासाइट को हैकर करते हुए दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर भी टिप्पणी की है।
बता दें कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग सर्च करने पर ‘HACKED BY ONE HAT CYBER TEAM FOR THE GOVERNMENT OF INDIA! WE ARE INDONESIAN MUSLIM CITIZENS. WE SEE HARD INDIAN CITIZENS ACTION. WOUNDED MANY MUSLIMS IN DELHI. WE WILL NOT STAND IDLY BY WHEN OUR BROTHER IS HARMED. WE’RE WARNING YOU, PLEASE STOP’ लिखा आ रहा है। औऱ साथ ही ये भी लिखा आ रहा है कि ये वेबसाइट इंडोनेशिया के हैकर द्वारा हैक की गई है।

बता दें कि हैकर ने दिल्ली में हुई घटना के प्रति विरोध जताया है और अपशब्दों का भी प्रयोग किया है।