Highlight : उत्तराखंड : दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद, देखने वालों की उमड़ी भीड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद, देखने वालों की उमड़ी भीड़

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

नैनीताल : निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता में दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद हुआ है यहां एक खेत में कुछ राहगीरों को अचानक एक दुर्लभ कछुआ दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रभागीय वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी को दी। उन्होंने मौके पर अपनी टीम भेजी और टीम ने दुर्लभ कछुए को रेस्क्यू कर सुरक्षित गौला गेट वन चौकी पहुंचाया। दुर्लभ कछुआ देखने के लिए क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वन कर्मियों ने कछुए को एक कमरे में सकुशल रख दिया और अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया।

इधर वन चौकी में तैनात वन कर्मचारी ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कछुए को सकुशल वन चौकी पहुंचाया और अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article