Highlight : उत्तराखंड : कल आएगा 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दी एडवांस में बधाई, फेल होने वालों के लिए ये संदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कल आएगा 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दी एडवांस में बधाई, फेल होने वालों के लिए ये संदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

उधमसिंह नगर : कल उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने वाले है, जिसको लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने कल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को अग्रिम बधाई दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जो परीक्षार्थी परीक्षा के नतीजे में फेल हो जाते हैं उन्हे निराश होने और धैर्य खोने की जरुरत नहीं है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा जिंदगी की अंतिम परीक्षा नहीं होती है। अपनी कमियों को सुधारे और आगे बड़े। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुतीर्ण हुए परीक्षार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है इसे एक चुनौती मानते हुए आगे मेहनत करें।

Share This Article