Highlight : उत्तराखंड : सरकार की योजना पर सरकार के ही विधायक ने उठाए सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सरकार की योजना पर सरकार के ही विधायक ने उठाए सवाल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर : प्रदेशावासियों को त्रिवेंद्र सरकार ने अटल आयुष्‍मान योजना की सौगात दी थी जिसके तहत परिवार 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उन अस्पतालों में करा सकता है जिससे सरकार ने अनुबंधित किया है. जिसके बाद गोल्डन कार्ड बनाने की हो़ड़ मच गई.

वहीं अब इस योजना पर त्रिवेंद्र सरकार के विधायक ने ही सवाल उठाए हैं और इस योजना को असफल करार दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं काशीपुर से भाजपा विधायक विधायक हरभजन सिंह चीमा की जिन्होंने काशीपुर में सोमवार को एक प्रेस वार्ता में ये बात कही।

योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है- विधायक

इस बात को अपने मन की बात बताते हुए विधायक चीमा ने कहा कि योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। योजना को लेकर अपने ही विधायक द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद से तमाम तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एक समाचार पत्र में छपे आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना में तमिलनाडु ने 1400 करोड़ रुपये, गुजरात ने 1372 करोड़ तथा मध्य प्रदेश ने 865 करोड़ रुपये का चिकित्सा लाभ मिला है जबकि उत्तराखंड सरकार ने मात्र 77 करोड़ रुपये का चिकित्सा लाभ मिला है. विधायक ने सरकार की योजना को असफल करार दिया.

Share This Article