Dehradunhighlight

उत्तराखंड: डाॅक्टर से घर बैठे लें सलाह, डायल करें ये नंबर, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मिलेगी सेवा

aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के मामले भी हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 3000 से अधिक नए मामले आए थे। मौत का आंकड़ा भी डरा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में भी कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए टेली परामर्श सेवा शुरू की है।

अबर आप कोरोना पाॅजिटिव हैं और होम आइसोलशन में हैं, तो घबराएं नहीं। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए टेली परामर्श सेवा शुरू की है। इसके तिहत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 104 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर डाॅक्टर से घर बैठे पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इतना ही नहीं संजीवनी आॅलाइन ओपीडी के आॅनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। इसके तहत डाॅक्टर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों को अपना ख्याल रखने की जानकारी देंगे। सीएम तीरथ सिंह रावत ने लोगों से टेली परामर्श सेवा का लाभ लेने की अपली की है। साथ ही अपना ख्याल रखने और कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह भी दी है।

Back to top button