Big News : उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता, 1.25 करोड़ की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता, 1.25 करोड़ की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ARREST

ARREST

हरिद्वार : स्पेशल टास्क फ़ोर्स/एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम को देर रात हरिद्वार में एक सूचना पर चेकिंग में दो नशा तस्करों से बरामद की आधा किलो 77 ग्राम (577 ग्राम)स्मैक जिसका फुटकर अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब सवा करोड़ बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छपरा, बिहार तो वहीं दूसरा भगवानपुर, हरिद्वार का निवासी है। ये टीम को बड़ी सफलता है।

उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए एसटीएफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 9 मार्च को 577 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के युवाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम और अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के लिए एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए नशा तस्करों की धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा चंडीघाट पुलिस चौकी थाना श्यामपुर हरिद्वार के पास चैकिग करते हुए 02 आरोपियों सूरज कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम रामपुर थाना पाना तहसील रामपुर जिला छपरा बिहार (24) औऱ सोनू सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को आधा किलो 77 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आ रहे थे। ADTF टीम एक सूचना के आधार पर स्थानीय थाना श्यामपुर पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है तथा थाना श्यामपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।
पूछताछ में अभियुक्त गण उपरोक्त ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाते हैं। और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहे हैं ।उनके द्वारा एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स को पूछताश में काफी जानकारी दी है जिसपर आगे कार्यवाही की जाएगी।

एसटीएफ प्रभारी ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें। एसटीएफ ने नंबर जारी किया है। 0135-2656202

बरामदगी का विवरण –
1- 577 ग्राम स्मैक
(अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ रुपये)

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीमः-
01- उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज
02- हे. का0 (प्रो) बाबू खान
03- हे. का0 प्रताप दत्त
04-आरक्षी 771 ना0पु0 अनूप नेगी

थाना श्यामपुर पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह रावत
2-कां0 311 पूरन दानू

TAGGED:
Share This Article