Big News : उत्तराखंड : तो कोरोना रोधी हुए अध्यक्ष बंशीधर भगत!, मास्क गुल, बस हरे कार्ड का सहारा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : तो कोरोना रोधी हुए अध्यक्ष बंशीधर भगत!, मास्क गुल, बस हरे कार्ड का सहारा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Badrinath
Badrinath
ये तस्वीर फिल्म के मुहूर्त के दौरान की है। कोई भी मास्क पहने हुए नहीं दिख रहा है।

देहरादून : उत्तराखंड में एक ओर कोरोना का कहर जारी है औऱ पुलिस दिन रात एक कर सड़कों पर ड्यूटी कर रही है ताकि लोगों को लॉकडाउन का पालन कराया जाए और लॉकडाउन का पालन न करने वाले जैसे मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काट रही है तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में राजनीतिक रसूख वाले शान से इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा तस्वीर देहरादून के एक रिजोर्ट की और प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत की है जहां बंशीधर भगत और अन्य को देखकर लग रहा है कि सभी कोरोना रोधी हैं। भगवान करें ऐसा हो लेकिन जिस तरह से कोरोना का कहर बरप रहा है उसे देखते हुए उन नियमों का पालन करना जरुरी है जिसे करने को सरकार अपील कर रही है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे है। तस्वीर देहरादून के एक रिजॉर्ट की है जहां  बंशीधर भगत ने उत्तराखंड में शूट होने वाली फ़िल्म के मुहूर्त शॉट को क्लेप दिया।

 

 इस फ़िल्म में असरानी, मिलिंद व रक्षा गुप्ता काम कर रहे हैं। यहाँ विश्रांति रिसोर्ट् में आयोजित फ़िल्म ‘ विष’ के मुहूर्त शॉट के फ़िल्मांकन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशी धर भगत मुख्य अतिथि थे। इस फ़िल्म जिसके निर्माता भँवर सिंह पुण्डीर व निर्देशक राकेश सावंत हैं में प्रसिद्ध अभिनेता असरानी , मिलिंद गुणाजी व रेखा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म की 40 दिन की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। इसके लिए विश्रांति रिसोर्ट के अलावा अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। यह फ़िल्म एक हत्या रहस्य पर आधरित है।

ये सब तो ठीक है लेकिन सबसे पहले जो सरकार और हम सबके आगे चुनौती है वो है कोरोना को हराने की लेकिन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो आम जनता से क्या अपील की जाए? बंशीधर भगत प्रदेश के बड़े पद पर आसीन है उन्होंने खुलकर नियमों की धज्जियां उड़ाई वो भी केवल हरे कार्ड के सहारे। दरअसल दावा किया गया है कि इस कार्ड से कोरोना संक्रमित की जानकाीर मिल जाती है और इसलिए गले में हरा कार्ड धारण किया बजाए मूंह में मास्क पहनने के।

Share This Article