देहरादून: कोरोना के नए मामलों में 24 घंटे के बाद एक बार फिर हल्का उछाल देखने को मिला है। राज्य में 171 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि, एक व्यक्ति की मौत हुई है। 156 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या कम होती हुई 1079 हो गई है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 10 बागेश्वर में 3, चंपावत ने 7, देहरादून में 76, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 8, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 3 ऊधमसिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 6 नए मामले सामने आए हैं।
सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इस संक्रमण के मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर अब तक इस साल 257 तक पहुंच गया है। आज चमोली में कोई भी करो ना से पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला है।