
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है। वहीं लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन रात पुलिस चौक चौराहे पर डटी है। बात करें उत्तराखंड की तो प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर 12 अप्रैल को प्रदेश में कुल 93 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 274 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं प्रदेश में अभी तक कुल 1401 अभियोगों 5539 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 15541 वाहनों के चालान, 4030 वाहन सीज एवं 73.22 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।