
लॉकडाउन में पिथौरागढ़ पुलिस एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के लिए देवदूत साबित हुई। एक तरफ उत्तराखंड पुलिस कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है तो दूसरी तरफ कई गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए पुलिस लगातार आगे आ रही है। पुलिस लॉकडाउन में कई गरीबों, श्रमिकों और मजदूरों का पेट भर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की जनता के साथ साथ अस्वस्थ व्यक्ति का ख्याल भी रख रही है।
जी हां ताजा तस्वीर पिथौरागढ़ की है…जहां पर पिथौरागढ़ पुलिस ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को नई जिंदगी दी। पिथौरागढ़ पुलिस के जवानों ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को नहलाया, दाढी़ बनाई और उसे कपडे़ दिए। इस दौरान सब इंस्पेक्टर विजय बोहरा और कांस्टेबल परविंदर मौजूद रहे।