- Advertisement -
देहरादून: डेढ़ माह बाद दून अस्पताल में आज से OPD शुरू हो गई है। हालांकि प्रथम चरण में हर विभाग में रोजाना 25-25 मरीज ही देखे जाएंगे। रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी सुविधाएं भी बुधवार से शुरू हो गई हैं। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि एमएस डा. केसी पंत को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये हैं।
नई OPD बिल्डिंग में मरीजों को देखा जाएगा। पहले चरण में सुबह आठ बजे से दस बजे तक पंजीकरण होंगे। इसके बाद हर विभाग में 25-25 मरीजों को देखा जाएगा। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी ने बताया कि नई ओपीडी भवन में ही एक्सरे अल्ट्रासाउंड एवं खून की जांचों की सुविधा मिलेगी।
अगले हफ्ते समीक्षा बैठक कर सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। ओपीडी की व्यवस्थाएं एमएस डा. पंत के अलावा डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री संभालेंगे एवं पीआरओ सुधा कुकरेती मरीजों को आने वाली समस्याओं को निराकरण कराएगी। एक सप्ताह बाद दोबारा से समीक्षा की जाएगी और ओपीडी को फिर से पुराने स्वरूप में चलाया जाएगा।