नैनीताल : होली के दिन कई जगह होली का जश्न मना तो कई जगंह पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी हुड़दंग हुआ और देहरादून में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई।
हुड़दंग का मामला हल्द्वानी के अम्बेडकर नगर से सामने आया। जी हां मंगलवार को होली के जश्न के दौरान हल्द्वानी के अम्बेडकर में में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। ये विवाद मोबाइल गिरने को लेकर हुआ। एक युवक का फोन दूसरे युवक के हाथ से टकराकर नीचे गिर गया। बस फिर क्या था जिसका फोन था उसको गुस्सा चढ़ गया और हाथापाई हो गई। ये विवाद देखते ही देखते जंग में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इस विवाद में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इसके बाद एक पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरे पक्ष ने मंगल पड़ाव चौकी का घेराव किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और जांच में जुटी है।