विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि सबसे पहले तो वह प्रदेश की जनता और रुड़की की जनता का धन्यवाद अदा करते हैं जो प्रदेश में भाजपा की सरकार आई और यह सीट भी भारतीय जनता पार्टी की झोली में गई। वहीं कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की यह पार्टी नेतृत्व का मामला है पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी वह बखूबी निभाई जाएगी। और यदि पार्टी मुझे कैबिनेट मंत्री बनाती है तो अच्छा कार्य करेंगे और अपने प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करेंगे।
उन्होंने कहा कि विकास कार्य लगातार चल रहे हैं और विकास के नाम पर ही रुड़की की जनता ने वोट दिया है और रुड़की की यही रीत रही है कि विकास की ही जीत हुई है। और विकास कार्य सर्वोपरि है रुड़की की जनता ने विकास कार्यों पर ही मोहर लगाई है। और रुड़की को जो मॉडल सिटी बनाने का सपना है अब वह जल्द ही सपना साकार होगा।