देहरादून : मौसम विभाग ने एक बाऱ फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार 5 मार्च से उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश शुरु होगी वहीं साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 मार्च से 2500 मी. से ऊचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावनाएं मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौडी जिले में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।