पिथौरागढ़ तहसील के चंडाक और छाना गांव क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार आज ढेर हुआ। जी हां आज सुबह मेरठ के शिकारी सैयद अलीविन हादी ने अपनी बंदूक की पहली ही गोली गुलदार को मारी औऱ उसे ढेर कर दिया जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली। बता दें कि गुलदार इन दो क्षेत्रों में दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है औऱ बीते दिन एक युवक को बुरी तरह घायल किया था जिससे गांव वालों में खौफ बना हुआ था लेकिन अब गांव वालों ने खुशी जाहिर करते हुए राहत की सांसली है। इतना ही नहीं गांव वालों ने खुशी में शिकारी सैयद अली विन हादी को कंधे पर उठाया। इस घटना की पुष्टि उप प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत ने की है।
बता दें कि वाइल्ड लाइफ शूटर सैयद अलीविन हादी सोमवार को मेरठ से पिथौरागढ़ पहुंचे। जिन्होंने गांव वालों से गुलदार की लोकेशन के बारे में पूछा औऱ सुबह तड़के से ही नजर रखनी शुरु कर दी। शिकारी ने पहले सुकौली क्षेत्र में गश्त की जहां इसी गुलदार ने 21 सितंबर को एक को अपना निवाला बनाया था। इस क्षेत्र में करीब 400 मीटर दूर गुलदार की लोकेशन मिली औऱ शिकारी ने निशाना लगाते हुए गुलदार को ढेर कर दिया।
शिकारी सैयद अलीविन हांदी ने जानकारी दी कि गुलदार की उम्र 10 साल है जो नर है और अब शिकार करने में अक्षम हो गया था। उसके दांत एवं नाखून भी क्षतिग्रस्त होने लगे थे।