Big NewsDehradun

उत्तराखंड : चल गया लापता IAS अधिकारी का पता! मंत्री ने जताई थी अपरहण की आशंका

DEHRADUN SSP ARUN MOHAN JOSHI

देहरादून : बीते दिन मंगलवार को उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी के अपहरण होने की सूचना महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून एसएसपी को पत्र लिखकर दी थी जिसके बाद उत्तराखंड में भूचाल सा आ गया था। लोग इसके कई मायने निकाल रहे थे। कई लोग इसे अंदरुनी मामला बता रहे थे। तो वहीं देर रात खबर आई कि आईएएस का पता चल गया।

दरअसल बीते दिन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य द्वारा एसएसपी देहरादून को भेजे एक शिकायती पत्र में रेखा आर्य ने अपर सचिव एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव वी षणमुगम के पिछले 3 दिन से अचानक गायब होने की बात कही थी। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शाम को जांच एसपी क्राइम को सौंपी थी एसपी क्राइम द्वारा जांच के बाद जानकारी मिली कि अपर सचिव एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव वी षणमुगम पिछले दो दिन से देहरादून में ही घर पर होम क्वांटाइन हैं।

Back to top button