Highlight : उत्तराखंड : प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने ऐसे हटाया रास्ते से - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने ऐसे हटाया रास्ते से

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
murder

murder

उधमसिंह नगर : केलाखेड़ा पुलिस ने बीते दिनों जसवंत सिंह की हत्या का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बीते दिनों केलाखेड़ा के ग्राम रमपुरा काजी में जसवंत सिंह के चेहरे पर गोली मारकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया था। जबकि उसकी पत्नी और उसके बच्चे उसी के साथ सो रहे थे। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि मृतक जसवंत सिंह की पत्नी सुरजीत कौर का लंबे समय से जसपुर के ग्राम पतरामपुर निवासी रंजीत सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहे। जसवंत सिंह को हटाने के लिए दोनों ने दीपावली की रात को चुना था। जिसके चलते सुरजीत कौर और रंजीत सिंह ने दीपावली की रात को साजिश रचकर जसवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एसपी राजेश भट्ट ने बताया कि घटनास्थल पर एक दूसरे समुदाय की टोपी और एक पत्र रखकर दोनों ने घटना को एक नया रूप देने की कोशिश करी थी लेकिन पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रमपुरा काजी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

Share This Article