देहरादून- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार समारोह का आय़ोजन किया गया जिसमे उत्तराखंड सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। राज्य में सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र रावत ने सम्मानित किया। जिसमे से 21 अधिकारियों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता और सुशासन पुरूस्कार 2019 दिया गया। पुरस्कार पाने वाले 21 अधिकारियों को उनकी ईमानदारी और कार्य के प्रति लगन के लिए सम्मानित किया गया है।
सम्मानित होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के नाम
1 – भूपेंद्र कौर ओलख आईएएस
2 – आशीष कुमार श्रीवास्तव आईएएस
3 – मंगेश घिल्डियाल आईएएस
4 – मयूर दीक्षित आईएएस
5 – ललित नारायण मिश्र पीसीएस
6 – पी के पात्रों आईएफएस
7 – दीप चन्द्र प्रभागीय वनाधिकारी चकराता
8 – मोहित कुमार कोठारी ,परिवहन अधिकारी रुद्रप्रयाग
9 – विम्मी जोशी , सहायक परियोजना अधिकारी चम्पावत
10- एस के झा , मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग
11 – एस के दानू , जिला शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग
12 – मनोज कुमार , अधिशासी अभियन्ता रुद्रप्रयाग
13 – राजीव रतन , प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यलय खानपुर हरिद्वार
14 – डॉक्टर शिव कुमार उपाध्याय उप परियोजना निदेशक अल्मोड़ा
15 – कुशाल सिंह कोहली जिला पूर्ति अधिकारी रुद्रप्रयाग
16 – केएस चौहान उपनिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग
17 – हरेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी नगर रुद्रप्रयाग
18 – धीरज डिमरी सहायक अभियंता सिंचाई केदारनाथ
19 – मुकेश बहुगुणा कनिष्क अभियंता सिंचाई केदारनाथ रुद्रप्रयाग
20 – प्रदीप कुमार अनुभाग अधिकारी पीडब्ल्यूडी
21 -मीनाक्षी नौटियाल उप निरीक्षक महिला हेल्पलाइन चंपावत
वहीं सरकार अलग अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित करेगी जिसके लिए अगले वित्तीय वर्ष में बजट की अलग से व्यवस्था भी होगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने CM उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार समारोह में की।