Big NewsNainital

उत्तराखंड : केक लेकर दोस्त का बर्थडे मनाने जा रहा था गौतम, मातम में बदला सेलिब्रेशन

big road accident

रामनगर- रामनगर में बीते दिन जबरदस्त सड़क हादसा हुआ जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दोस्त का बर्थडे मातम में बदल गया। मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्त अपने दोस्त के जन्मदिन के लिए केक लेकर स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे कि हादसे में बर्थडे मातम में बदल गया। स्कूटी को कार सवाल ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार दोनों दोस्त घायल हो गए। उनको अस्पताल ले जाया गया जहां एक दोस्त को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला रामनगर के रिंगोड़ा का है जहां टांडा मल्लू निवासी चंद्रसेन कश्यप का पुत्र गौतम रेलवे कॉलोनी निवासी अपने दोस्त अमन के साथ दोस्त विशाल के जन्मदिन मनाने केक लेकर जा रहे थे। अमन और गौतम स्कूटी में रामनगर से 3 किलोमीटर दूर रिंगोड़ा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर जंगल में जाकर घुसी।

वहीं ये देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों दोस्तों को अस्पताल ले गए जहां ड़ॉक्टरों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया जबकि अमन का उपचार चल रहा है। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गए। कार को पुलिस ने सीज कर दी है औऱ कार चालक की तलाश में जुट गई है। गौतम के परिवार और दोस्तों में मातम छा गया है।

Back to top button