
हरिद्वार : लक्सर में नाबालिग किशोरी की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले युवक को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने पोक्सो अधिनियम की धाराओं सहित कई अन्य मामलों में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें लक्सर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुआं खेड़ा गांव में रहने वाले पदम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था। कि एक युवक जोकि बुलंदशहर खुर्जा का रहने वाला है।उसके मोबाइल नंबर पर उसकी नाबालिग बेटी और परिजनों की आपत्तिजनक फोटो है जिसे उसने एडिट कर वायरल कर दिया है। बताया कि वो युवक उनको धमकी देखकर पैसों की डिमांड कर रहा है और पैसे नहीं देने पर आरोपी द्वारा फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी परिजनों को दी। डरे सहमे परिवार वालों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की धरपकड़ के लिए दो टीमें गठित की और आरोपी को सुराग रस
रसी के चलते आज आरोपित सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।