देहरादून : आपको बता दें कि मसूरी रोड, देहरादून में माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए दून की जनता को आमंत्रित किया है जो भी इच्छुक हैं वो इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। जो निर्धारित समय में सबसे ज्यादा माल्टे खाएगा उनको नगद इनाम दिया जाएगा। पहला, दूसरी, तीसरा और चौथे स्थान पाने वालों को नगद ईनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता की जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए जनता को दी है। ये प्रतियोगिता कहां, कब, कितने बजे से और किसके द्वारा आय़ोजित की जा रही है इसकी जानकारी हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर साझा की हैै।
हरीश रावत ने पोस्ट की शेयर
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रीमती दानी देवी मेमोरियल ट्रस्ट” द्वारा आयोजित “माल्टा खाओ प्रतियोगिता” में आप सादर आमंत्रित हैं। दिनांक- 18 दिसंबर, 2020, स्थान -18 ओल्ड मसूरी रोड, देहरादून, समय – अपराह्न 2 बजे,
नोट
√5 मिनट में सर्वाधिक माल्टा खाने वाले व्यक्ति को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार राशि 1000, 500, 300 व 250 रुपया दी जायेगी।
√इसके अलावा पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह भी दिये जाएंगे।
√दर्शकगणों को माल्टा, हरिद्वार व किच्छा के गुड़ के साथ चाय एवं कंडाली (बिच्छू के पत्ते) के पकौड़े सर्व किये जाएंगे।
प्रतियोगिता का आनंद लेने सादर पधारें।
∆सूचना- “माल्टा खाओ प्रतियोगिता” में भाग लेने वाले व्यक्ति कृपया 17 दिसंबर की शाम तक मोबाइल नंबर-9927512714 में अपनी प्रतिभागिता सूचित करने का कष्ट करें।